Lok Sabha Election 2024 Result: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव की हुई जीत

    यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 11 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुई हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौरान विदिशा लोकसभा सीट से करीब 65,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

    Lok Sabha Election 2024 Result: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे
    यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे/Photo- Social Media

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना प्रक्रिया 4 जून यानी आज हो रही है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ें पर बढ़त बनाए हुए दिख रहा है. जबकि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. आपको बता दें कि मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत हुई है. 

    देशभर में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. 7 चरणों में हुए मतदान प्रकिया की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान प्रकिया पूरी कराई गई. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग सुचारू रूप से पूरी हुई. अब 4 जून यानी आज मतगणना की प्रकिया की जा रही है. वोट काउटिंग की शुरुआत बैलट पोस्टर से शुरु हुई. आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की काउटिंग शुरु हुई.

    डिंपल यादव 11 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुई हैं

    यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 11 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुई थी. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौरान विदिशा लोकसभा सीट से करीब 65,000 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 65000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी के रुझानों में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. कांग्रेस यहां पर 8 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अब उन्हें भारी बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है.