Lok Sabha Election 2024 Result: हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर जीते

    शुरुआती रूझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ें पर बढ़त बनाए हुए दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर जीत चुके हैं.

    Lok Sabha Election 2024 Result Anurag Thakur won from Hamirpur Lok Sabha seat
    हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर जीते

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना प्रक्रिया 4 जून यानी आज हो रही है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ें पर बढ़त बनाए हुए दिख रहा है. जबकि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. भारत 24 इस अपड़ेट को सबसे पहले अपने पाठकों के लिए साझा किया है.

    देशभर में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. 7 चरणों में हुए मतदान प्रकिया की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान प्रकिया पूरी कराई गई. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग सुचारू रूप से पूरी हुई. अब 4 जून यानी आज मतगणना की प्रकिया की जा रही है. वोट काउटिंग की शुरुआत बैलट पोस्टर से शुरु हुई. आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की काउटिंग शुरु हुई. बीकानेर से अर्जून राम मेघवाल जीते. भारत 24 ने सबसे पहले इस खबर को दिखाया.

    बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर जीत चुके हैं

    हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर जीत चुके हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट हमेशा से हॉट सीट मानी जाती है. यहां सातवें (आखिरी) चरण में 1 जून को मतदान हुआ था. हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर थी. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी के चार बार के सांसद रहे अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल रायजादा के बीच है.

    भारत