Sam Pitroda के स्टेटमेंट से कांग्रेस को चुनाव में कितना नुकसान ?

    एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा- भारत बड़ा विविधतापूर्ण देश है, जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे, पश्चिम में अरब जैसे, उत्तर में लोग श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण में अफ्रीका जैसे.

    नई दिल्ली : कांग्रेस के सीनियर नेता सैम पित्रोदा ने कांग्रेस को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है. पिछले महीने उन्होंने विरासत टैक्स पर बयान देकर पार्टी की फजीहत कराई थी. अब पित्रोदा की जुबान से कुछ ऐसा निकल गया है कि जिस पर विवाद होना तय है.

    एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने भारत को लेकर कहा कि यह बड़ा विविधतापूर्ण देश है, जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. इसके बाद पित्रोदा के बयान पर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है. जानिये क्या है पूरा मामला हमारी इस रीपोर्ट में.

    यह भी पढे़ं : 'यशस्वी एक जमीन से जुड़ा और नजर जमा कर रखने वाला खिलाड़ी है', अंडर-14 से जानता हूं : दिलीप वेंगसरकर