Lok Sabha Election 2024: ECI का दावा, पिछले लोक सभा चुनाव की तुलना में 6% घटी वोटिंग

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है. सुबह 6 बजे शुरु हुए मतदान में देशभर के 102 सीटों के लिए हुआ था.

    Lok Sabha Election 2024: ECI का दावा, पिछले लोक सभा चुनाव की तुलना में 6% घटी वोटिंग

    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है. सुबह 6 बजे शुरु हुए मतदान में देशभर के 102 सीटों के लिए हुआ था. ईसीआई रिपोर्ट (रात 10.45 बजे) 2019 की तुलना में पहले चरण की 102 सीटों में 6% से अधिक की गिरावट का सुझाव देती है. कुछ कम रिपोर्ट किया गया है, इसलिए अंतिम आंकड़ों की वेट करें क्योंकि  2-3% की गिरावट भी एक बड़ी खबर होगी.

    यह भी पढ़े: Betul Incident: एमपी के छिंदवाड़ा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे 21 पुलिसकर्मी बस की ट्रक से टक्कर में हुए घायल

    Phase-1(2019): ईसीआई रिपोर्ट 

    त्रिपुरा- 81.9%
     पश्चिम बंगाल- 84.8%
    पुडुचेरी- 81.2%
    असम- 78.4 फीसदी
    मेघालय- 71.4%
    मणिपुर- 82.5%
    सिक्किम- 81.0%
    अरुणाचल प्रदेश- 81.1%
    जम्मू-कश्मीर- 70.0%
    छत्तीसगढ़- 66.2%
    मध्य प्रदेश- 75.0%
    तमिलनाडु- 72.4%
    लक्षद्वीप- 85.2%
    उत्तर प्रदेश- 66.6%
    अंडमान निकोबार- 65.1%
    नगालैंड- 82.9 %
    महाराष्ट्र- 64.0%
    मिजोरम- 63.0%
    उत्तराखंड- 61.6%
    राजस्थान- 63.9%
    बिहार- 53.5%

    Phase-1(2024): ईसीआई रिपोर्ट फेज-1 (10:45pm)

    त्रिपुरा-80.7%
     पश्चिम बंगाल- 77.6%
    पुडुचेरी- 75.0%
    असम- 72.4%
    मेघालय-74.5%
    मणिपुर- 69.2%
    सिक्किम- 76.3%
    अरुणाचल प्रदेश- 68.2%
    जम्मू-कश्मीर-65.4%
    छत्तीसगढ़-67.0%
    मध्य प्रदेश-66.8%
    तमिलनाडु- 67.9%
    लक्षद्वीप- 59.0%
    उत्तर प्रदेश- 59.8%
    अंडमान निकोबार-64.0%
    नगालैंड- 56.9%
    महाराष्ट्र-58.4%
    मिजोरम- 56.6%
    उत्तराखंड- 54.9%
    राजस्थान-57.3%
    बिहार- 48.5%

    पहले चरण में मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशी

    पहले चरण में मैदान में कुल 1625 उम्मीदवार (पुरुष-1491 और महिला-134) उतरे. मतदान पेटियों और सुरक्षा कर्मियों को लाने ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और लगभग 1 लाख वाहन तैनात किए गए. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50% से अधिक केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई. वोटिंग के दौरान 361 सुपरवाइजर (127 सामान्य, 67 पुलिस, 167 व्यय) की तैनाती की गई थी.

    पहले फेज में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव

    बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 7 चरणों में चुनाव होना हैं और इसमें सबसे ज्यादा सीटों वाला फेज पहला ही है. आम चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है. वहीं सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, पश्विम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 79.33%