क्या है DINK का मतलब, आखिर क्यों बच्चे नहीं पैदा करना चाह रहे ऐसे लोग? जानें

    क्या है DINK का मतलब, आखिर क्यों बच्चे नहीं पैदा करना चाह रहे ऐसे लोग? जानें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क: सही उम्र में शादी और बच्चे हो जाना काफी जरूरी है. ऐसा पति-पत्नी दोनों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. लेकिन अब समय बदल रहा है और कपल्स अपने करियर को प्राथिकमता दे रहे हैं. मॉडर्न जमाने में खासकर की शहरों में युवा तभी शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं जब वह अपने करियर को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हो. वहीं अगर कोई समय से शादी कर रहा है तो फैमिली प्लानिंग में जल्दबाजी नहीं कर रहा है. ऐसे मैरिड कपल्स को  डिंक कपल्स (DINK Couple) कहा जाता है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में...

    क्या है डिंक कपल्स ?

    जो कपल टाइम से शादी कर लेते हैं और अच्छी खासी जॉब करते हैं, यानी दोनों कपल काम करते हो और उनका फैमिली प्लानिंग का कोई इरादा ना हो, उनके लिए एक टर्म का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे  DINKs  डिंक (Dual Income No Kids) कहा जाता है. डिंक वो कपल्स होते हैं जिसमें दोनों जॉब करते हैं और वह उन्हें पेरेंट्स बनने कोई जल्दबाजी नहीं होती या फिर जरूरत ही नहीं होती है. ये कपल कुछ कमाते हैं और खुद पर खर्चा करते हैं, इन्हें बच्चों को लेकर टेंशन नहीं होती है.पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और बहुत से कपल्स इसे फॉलो कर रहे हैं.

    DINK कपल्स के फायदे 

    - खुद को प्राथमिकता देना जरूरी समझते हैं.
    - ऐसे काम करते हैं जिनसे उन्हें खुशी मिलती है.
    - परिवार से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को महत्त्व देते हैं. 
    - ऐसे कपल्स को अपने लिए क्वालिटी टाइम मिलता है.
    - इससे कपल्स को एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने में भी हेल्प मिलती है.
    - एक साथ रोजाना एक्सरसाइज करने, नई चीजों सीखने को मिलती है.

    डिंक कपल्स का हो रहा विरोध

    - कुछ लोग इस तरह की लाइफस्टाइल को पसंद नहीं करते हैं.
    - खासकर मां-बाप हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे शादी के बाद बच्चे की प्लॉनिंग करें.
    - यही वजह है कि समाज में इस ट्रेंड का विरोध भी हो रहा है.
    - ऐसे कपल्स को स्वार्थी और परिवार की चिंता ना करने वाला बाताया जाता है.
    - कपल की ऐसी सोच से परिवार को काफी परेशानी होती है.