Lenovo ले आया ऐसा फीचर, छूट जाएंगे बाकी कंपनियों के पसीने, अब आपके कमांड पर एडजस्ट होगी स्क्रीन

    Lenovo Auto Twist Laptop: लेनेवो कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप एक बार फिर से लेकर के आई है. इस लैपटॉप का आप इस्तेमाल स्क्रीन को अपने अकॉर्डिंग बदलने में कर सकते हैं.

    Lenovo ले आया ऐसा फीचर, छूट जाएंगे बाकी कंपनियों के पसीने, अब आपके कमांड पर एडजस्ट होगी स्क्रीन
    Lenovo ले आया ऐसा फीचर, छूट जाएंगे बाकी कंपनियों के पसीने, अब आपके कमांड पर एडजस्ट होगी स्क्रीन- Photo: Social Media

    Lenovo Auto Twist Laptop: लेनेवो कंपनी अकसर अपनी शानदार और इनेवेटिव प्रोडक्शन्स से लोगों को शॉक में डाल देती हैं. हालांकि ऐसी इनोवेशन लोगों को आकर्षित भी करती हैं. अभी हालही में कंपनी ने ट्रांसपेरेंट लैपटॉप पेश किया था. जो सभी के लिए एक आकर्षित प्रोडक्ट था. लेकिन इस बार और भी कमाल की टेक से लैस लैपटॉप को कंपन ने पेश किया है. आपके रोजाना इस्तेमाल करने वाले लैपटॉप से यह काफी अलग होने वाला है. कैसे? आइए जानते हैं.

    आप बोलिए और मुड़ जाएगी लैपटॉप की स्क्रीन

    इस बार कंपनी ने अपने लैपटॉप में ऐसे फीचर को पेश किया है. जिसकी मदद से आपके एक कमांड से लैपटॉप की स्क्रीन सिर्फ आपके बोलने पर ही मुड़ जाएगी. जी हां कंपनी ने एक ऐसा AI फीचर को अपने लैपटॉप के साथ जोड़ दिया है. इसे Auto Twist लैपटॉप नाम से आप जान सकते हैं. यह एक कॉन्सैप्ट डिवाइस होने वाला है. इसमें पेश की गई एक मोटराइज्ड हिंज आपके कमांड को ऐसे फॉलो करने वाली है कि आपका लैपटॉप खुद ही मुड़ जाएगा.

    खुद को एडज्सट करेगा आपका लैपटॉप

    इस हिंज के पेश होने के बाद लैपटॉप काफी सरल होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी एक कमांड अलग-अलग मोड में लैपटॉप को बदल सकता है. साथ ही कई मोड्स भी इसमें शामिल किए गए हैं. आपके एक सिंपल कमांड से कुछ ही सेकेंड्स में अपनी स्क्रीन को लैपटॉप खुद ही एडजस्ट करेगी. ऐसा करने में लगभग 10 से 15 सेकेंड का समय लग सकता है. समय भले ही ज्यादा होगा. जिसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन कई बार इधर से  उधर घूमने के लिए हमें पूरे लैपटॉप को घूमाना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला अब आप एक जगह पर बैठे रहेंगे आपका यह काम लैपटॉप का AI फीचर करेगा.

    Apple का यह फीचर भी मिलेगा

    कंपनी ने Follow Me नाम से एक फीचर को भी फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से जोड़ा है. यह आपकी स्क्रीन को इधर से उधर घूमते हुए आपके फेस को पहचानने में काफी मदद करेगा साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान आपके चेहरे को एक बेहतर फ्रेम देने में सहायक साबित होगा.

    यह भी पढ़े: Google फोटोज ने AI के साथ सर्च को और एडवांस बनाया, अब खास तस्वीरों को खोजना होगा और आसान

    भारत