‘टेक्नोलॉजी के जरिए समाज को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता’ - कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 

    मोदी कैबिनेट 3.0 (Modi Cabinet 3.0) में अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को विधि एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के जरिए समाज को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.

    Law Minister Arjun Ram Meghwal
    Law Minister Arjun Ram Meghwal

    नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट 3.0 में अर्जुन राम मेघवाल को जगह मिली है. मोदी सरकार मे मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है. पदभार संभालते ही इन्होंने इन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके समाज के हर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. 11 जून यानी आज इन्होंने विधि एवं न्याय मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया और पीएम मोदी का आभार जताया.

    70 वर्षीय अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को 55,711 वोटों से हराया है. पिछली बार ये मोदी सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री और संस्कति एवं संसदीय कार्यमंत्री थे. विधि एवं न्याय मंत्रालय का पदभार संभालते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन्होंने लिखा, ‘आज विधि एवं न्याय मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा के लिए कृतसंकल्पित हूँ.’

    विकसित भारत की संकल्पना साकार करने के लिए तेज गति से काम 

    अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘टेक्नोलॉजी का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल करके समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति को सुगमता से न्याय उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता होगी. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' की संकल्पना साकार करने के लिए हम सभी तीव्र गति से कार्य करेंगे.’

    ऐसा रहा लोकसभा चुनाव का नतीजा 

    गौरतलब है कि 19 अप्रैल को शुरु हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को हुई. देश के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आए. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. पार्टी को 240 संसदीय सीटों पर जीत मिली है. वहीं एनडीए के साथ ये आंकड़ां 292 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से ऊपर है. इसके बाद एनडीए दल की बैठक हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को सत्ताधारी गठबंधन दल का नेता चुना गया और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चेहरे के लिए उनके नाम पर मुहर लगी. नरेंद्र मोदी ने 9 जून यानी रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए. उनके साथ 70 और नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

    ऐसा रहा विपक्षी महागठबंधन INDIA का प्रदर्शन 

    दूसरी तरफ कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में 99 संसदीय सीटों पर जीत मिली. अगर उनके एलायंस INDIA को मिला दिया जाए, तो ये आंकड़ां 234 हो जाता है, जो कि स्पष्ट बहुमत के आंकड़ें 272 से बहुत कम है.

    यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 भारत की सुरक्षा के लिए अपने प्रयासों को अगले स्तर पर ले जाएगा: मंत्री अमित शाह

    भारत