सावन का आखिरी सोमवार आज, हरिद्वार से लेकर वाराणसी तक शिव मंदिरों में भीड़, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

    आज सावन के सोमवार का अंतिम सोमवार है. आज ही के दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने वाली हैं. बता दें कि शास्त्रों में सावन के सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ खास प्रयोग करने से आपके मन की इच्छाएं पूर्ण होती हैं

    सावन का आखिरी सोमवार आज, हरिद्वार से लेकर वाराणसी तक शिव मंदिरों में भीड़, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
    सावन का आखिरी सोमवार आज, हरिद्वार से लेकर वाराणसी तक शिव मंदिरों में भीड़, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त- Photo: Social Media

    Sawan Somwar 2024: आज सावन के सोमवार का अंतिम सोमवार है. आज ही के दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने वाली हैं. बता दें कि शास्त्रों में सावन के सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ खास प्रयोग करने से आपके मन की इच्छाएं पूर्ण होती हैं. धन संबंधी परेशानी भी दूर हो सकती है. तो चलिए जानते हैं आज के उपाय के बारे में.

    शिव जी की बरसेगी कृपा

    बता दें कि आज के दिन इन उपायों को करने से आपके मन की इच्छा तो पूर्ण होकगी ही साथ ही शिव भक्ति और उपासना से आपके स्वास्थ स्थिति, अपार प्रेम और धन लाभ मिल सकता है.

    इन नियमों का रखना होगा आपको खास ख्याल

    किसी भी कार्यों को सही तरीके से और नियम और विधि विधान के साथ पूरा करने पर उसके शानदार फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में इन उपाय  को भी सजगता और सावधानियों के साथ आपको करनाहोगा.

    उपवास के इन नियमों का रखें खास ख्याल

    अगर आप सावन के आखिरी सोमवार को उपवास रखकर भगवान शिव जी की आराधना करना चाहते हैं तो बता दें कि इस दिन पर आपको फल और केवल जल ही ग्रहण करना होगा. किसी भी कारण अगर आप उपवास नहीं कर पा रहे हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आज के दिन इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि आप सात्विक भोजन ही ग्रहण कर रहे हैं. काले रंग के वस्त्रों का प्रयोग इस दिन पर मत कीजिएगा. आज के दिन अच्छे चमकदार सफेद रंग के वस्त्र पहनना आपके लिए शुभ होगा.

    यहां जान लें मुहूर्त की जानकारी

    पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को रात 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा. इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 25 मिनट से लेकर 05 बजकर 09 मिनट तक रहेगा. इस समय भगवान शिव का जल से अभिषेक करना बहुत ही शुभ होता है. सावन के आखिरी सोमवार को पूजा करने और व्रत कथा पढ़ने से लोगों की सभी कामनाएं पूरी होती हैं.

    यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 19 Aug 2024: इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, जानें मीन से लेकर मेष तक का हाल

    भारत