हिमाचल प्रदेश के चौरा में हिंदुस्तान-तिब्बत रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग -5) पर भारी भूस्खलन के बाद, आदिवासी जिला किन्नौर राज्य की राजधानी शिमला से कट गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि शुक्रवार रात को किन्नौर जिले के प्रवेश द्वार पर प्राकृतिक सुरंग के पास सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिर गया, जिससे पैदल यातायात भी बाधित हो गया.
मालूम हो कि सेब की फसल का सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है, जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर ट्रकों समेत बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मार्ग पर यातायात बहाल करने का काम जोरों पर है और मलबा हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी चट्टान को तोड़ने और हटाने के लिए भारी मशीनरी तैनात की गई है ताकि सड़क को जल्द से जल्द खोला जा सके.
इससे पहले भी 7 सितंबर की रात को चौरा से कुछ किलोमीटर पहले नुगलसारी के पास भारी भूस्खलन के बाद एनएच-5 अवरुद्ध हो गया था. तब सड़क को यातायात के लिए खोलने में करीब 10 दिन लग गए थे.