Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दायर की गई याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में अगली सुनवाई दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने लालू यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. CBI ने अपनी याचिका में कहा कि चारा घोटाले के उच्च षड्यंत्र में लालू यादव शामिल थे.
चारा घोटाला के अलावा देवघर कोषागार मामले में भी सीबीआई ने लालू यादव की सजा बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. सीबीआई ने अपनी याचिका में बताया कि इसी मामले में जगदीश शर्मा को 7 साल की सजा हुई है और लालू यादव को साढ़े तीन साल की. जबकि लालू यादव उच्च षड्यंत्रों में शामिल थे तो इसलिए उनकी सजा भी सात साल की होनी चाहिए.
बिहार का सबसे बड़ा चारा घोटाला सबसे बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला था. इसमें सरकारी खजाने से फर्जीवाड़ा करके 950 करोड़ रुपए पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे के नाम पर गायब कर दिया गया था. जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और पूर्व सीएम लालू यादव के साथ अन्य कई लोगों पर भी इसका आरोप लगा. इस मामले में आरोप लगने के बाद लालू यादव ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. इस मामले में लालू प्रसाद यादव को जेल का चक्कर भी काटना पड़ा. 2013 में उन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पांच साल की कैद और 25 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी.