भतीजे की शादी में पूर्व प्रधान का 'रईस' अवतार, उड़ाए लाखों के नोट; लूटने वालों की लगी होड़

    दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग छत पर खड़े होकर 100 और 500 के नोट उड़ाते हुए दिखाई पड़ रहें हैं.

    भतीजे की शादी में पूर्व प्रधान का 'रईस' अवतार, उड़ाए लाखों के नोट; लूटने वालों की लगी होड़

    Gujarat Mehsana: अक्सर भारत में आपने शादी-ब्याह और बारातों में लोगों को नोट उड़ाते हुए देखा होगा। खासकर दक्षिण भारत में होने वाली शादियों में इस तरह के 'सीन' दिख जाते हैं. नोटों की उड़ा कर लोग एक तरह से अपना प्यार तो दिखाते ही है लेकिन उसके साथ अपना 'स्टाइल-स्टैण्डर्ड' भी दिखाते हैं. 

    लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक छत पर खड़े होकर कुछ लोगों ने लाखों रूपए के नोट उड़ा दिए, जिसे देखने और लूटने के लिए लोगों की होड़ लग गई और खूब धक्कामुक्की भी हुई. 

    गुजरात के मेहसाणा की घटना

    दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग छत पर खड़े होकर 100 और 500 के नॉट उड़ाते हुए दिखाई पड़ रहें हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई रसूल भाई के बेटे की शादी थी, जिसकी ख़ुशी में जमकर नोट उड़ाए गए। 

    काफी धूमधाम से हुई शादी 

    स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी काफी धूमधाम से हुई. शादी के बाद शाम के समय गांव में जुलूस निकला, और उसके बाद पूर्व सरपंचऔर उनके परिजन मकान की छत पर पहुंच गए और नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी.

    दस रुपए से लेकर 500 तक के नोट उड़ाए गए. पूर्व सरपंच का परिवार छत से नोट उड़ा रहा था. वहीं नीचे बड़ी संख्या में लोग नोट बटोरने के लिए होड़ कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई.

    देखें वायरल वीडियो