कुणाल कामरा को मिला बिग-बॉस 19 का ऑफर, बोले- 'पागलखाने में जाना पसंद करूंगा वहां नहीं'

    Kunal Kamra Invite Bigg Boss 19 : कॉमेडियन कुणाल कामरा हमेशा विवादों में बने रहते हैं, और हाल ही में उनका एक नया बयान चर्चा का विषय बना है. उन्होंने मुंबई के 'हैबिटेट स्टूडियो' में एक कॉमेडी शो किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के फेमस गाने 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती' की पैरोडी बनाई थी.

    कुणाल कामरा को मिला बिग-बॉस 19 का ऑफर, बोले- 'पागलखाने में जाना पसंद करूंगा वहां नहीं'
    Image Source: Instagram

    Kunal Kamra Invite Bigg Boss 19 : कॉमेडियन कुणाल कामरा हमेशा विवादों में बने रहते हैं, और हाल ही में उनका एक नया बयान चर्चा का विषय बना है. उन्होंने मुंबई के 'हैबिटेट स्टूडियो' में एक कॉमेडी शो किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के फेमस गाने 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती' की पैरोडी बनाई थी. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था. इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं.

    कुणाल ने शेयर किया 'बिग बॉस' के लिए ऑफर

    कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें यह बताया गया कि उन्हें 'बिग बॉस 19' में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है. यह शो सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है. कुणाल ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताया कि उन्हें बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर से एक प्रस्ताव आया था.

    कुणाल का मजेदार रिएक्शन

    कुणाल ने वह चैट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा था, "यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपनी असल पहचान दिखा सकते हैं और एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच बना सकते हैं. क्या आप इसे लेकर सोच रहे हैं? हम बात कर सकते हैं." कुणाल ने इसका मजेदार जवाब दिया, "मैं पागल खाने जाकर मानसिक इलाज करा लूंगा." इस जवाब से उन्होंने साफ कर दिया कि वह बिग बॉस के अगले सीजन में नहीं दिखेंगे.

    यह भी पढ़े: लेजर को बैलेंस करने से लेकर दिग्गजों का निर्देशन करने तक: शेखर कपूर की अनकही कहानी

    एकनाथ शिंदे के विवाद के बाद चर्चाओं में कुणाल

    कुणाल कामरा हाल ही में एकनाथ शिंदे पर किए गए अपने तंज के कारण विवादों में थे. इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी क्योंकि उनका बयान सार्वजनिक रूप से गलत संदेश दे सकता था. इसके बाद कुणाल को जान से मारने की 500 से अधिक धमकियां मिलीं, जिससे वह काफी परेशान हो गए. इस कारण उन्हें मुंबई छोड़कर अपने गृह राज्य तमिलनाडु लौटना पड़ा. हालांकि, बाद में उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की, और कोर्ट ने उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया. इस तरह कुणाल कामरा अपने बयान और विवादों के कारण फिर से चर्चा में हैं.