27 KM लंबा जाम..पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग.. पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम की ये तस्वीरें डरा देंगी

    कुबेरेश्वर धाम में  16 फरवरी से 22 फरवरी तक सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण होना था लेकिन कथा के पहले ही दिन गुरुवार को आयोजन स्थल पर ऐसी स्थिति बन गई कि वहां पर की गई सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई.

    27 KM लंबा जाम..पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग.. पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम की ये तस्वीरें डरा देंगी

    Kubereshwar Dham Rudraksh Vitran: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. दूर-दूर से महादेव के भक्त बाबा के दर पर पहुँच रहें है. इसी कड़ी में प्रसिद्ध कथावाचक और महापुराण कथा करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने कुबेरेश्वर धाम में 'रुद्राक्ष वितरण' कार्यक्रम का आयोजन किया था । 

    कुबेरेश्वर धाम की देख-रेख करने वाली समिति ने कार्यक्रम से पहले स्थानीय पुलिस से 6-7 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन देखते ही देखते एक दिन में 15 से 20 लाख लोग पहुँच गए और मामला बद से बदतर हो गया. 

    पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग

    जानकारी के अनुसार, सीहोर के पास कुबेरेश्वर धाम में  16 फरवरी से 22 फरवरी तक सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण व शिव महापुराण कथा का आयोजन होना था लेकिन कथा के पहले ही दिन गुरुवार को आयोजन स्थल पर ऐसी स्थिति बन कि वहां की गयी सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई. वहीं इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे  सुबह से देर रात तक जाम रहा. 

    वहां मौजूद लोगों के अनुसार, कुबेरेश्वर धाम में स्थिति ये थी कि वहां न पैर रखने की जगह थी और यहाँ तक की वहां मौजूद लोग पानी पीने के लिए भी तरस गए. 

    1 महिला की हुई मौत 

    वहीं मिली जानकारी के अनुसार, कथा के पहले ही दिन कुबेरेश्वर धाम पर धूप में खड़ी एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे सहित परिवार एक दूसरे से बिछड़ गए हैं. 

    रद्द हुआ कार्यक्रम 

    भारी भीड़ को देखते हुए जब स्थिति काफी भयावह हो गई तो पंडित प्रदीप मिश्रा के कहने पर रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.