भारत घूमने आई एक दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर को सड़क किनारे व्लॉगिंग करते वक्त एक ऐसा वाकया पेश आया, जिसकी उसने शायद ही कभी कल्पना की थी. महिला व्लॉग बना रही थी और तभी उसके बगल खड़ा एक शख्स उसके लिए असहज हो गया. उसे यह लगा कि शख्स उसे घूर रहा है, और उसने फौरन आरोप लगाया- ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’
लेकिन इस आरोप पर दुकानदार का जो जवाब आया, वह महिला के लिए एक बड़ा झटका था. महिला उस जवाब को सुनकर अवाक रह गई और फिर मुंह पर हाथ रखकर हंसी में पड़ गई. इसके बाद उसने शख्स से माफी भी मांगी.
महिला का 'घूरने' का आरोप और दुकानदार का जवाब
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरियाई यूट्यूबर ‘पोटेटोटर्टली’ व्लॉगिंग कर रही थीं, जब उन्होंने एक स्थानीय दुकानदार को पास खड़ा देखा. महिला ने शख्स से कोरियाई भाषा में पूछा, "मुझे घूर क्यों रहे हो?" फिर मजाक करते हुए बोला, "क्या मैं पसंद आ गई हूं?"
महिला पूरी कॉन्फिडेंस के साथ यह सब कुछ रिकॉर्ड कर रही थी, क्योंकि उसे लगा कि दुकानदार को कोरियाई भाषा समझ में नहीं आएगी. लेकिन यह घटना एक दिलचस्प मोड़ लेती है जब दुकानदार ने भी कोरियाई भाषा में जवाब दिया. उसने कहा, "मैं पास में एक दुकान पर काम करता हूं." यह सुनकर महिला हैरान रह गई और तुरंत माफी मांग ली.
दुकानदार ने कोरिया में काम करने का किया खुलासा
दुकानदार ने महिला को बताया कि उसने कोरिया में एक स्टोर पर काम किया था और यही कारण था कि उसे कोरियाई भाषा आती थी. फिर दोनों कोरियाई भाषा में बात करने लगे. महिला को एहसास हुआ कि उसने कैमरे पर शख्स पर गलत आरोप लगाया था, जिसके बाद उसने तुरंत माफी मांगी.
वायरल वीडियो और यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर briefchaat नामक अकाउंट पर शेयर किया गया और यह वायरल हो गया. अब तक इसे लगभग 13 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में लोग मजेदार टिप्पणियों से भर गए हैं.एक यूजर ने कमेंट किया, "अंकल पूरी लाइफ इसी मोमेंट के इंतजार में थे." दूसरे यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ अंकल ने यह नहीं कहा कि मैं स्किड गेम में कंटेस्टेंट था." एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "चचा के जवाब पर महिला का रिएक्शन देखने लायक है." यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.