WhatsApp में आने वाला है नया बदलाव, अब Facebook और Instagram की DP सीधे लगाना होगा आसान

    अगर आप सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर हैं और WhatsApp, Instagram व Facebook तीनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक दिलचस्प सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है.

    Know change your facebook dp from whatsapp profile
    Image Source: Freepik

    अगर आप सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर हैं और WhatsApp, Instagram व Facebook तीनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक दिलचस्प सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है. WhatsApp अब एक ऐसा नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे आप अपनी Facebook या Instagram की प्रोफाइल फोटो को सीधे WhatsApp पर भी लगा सकेंगे.

    इस अपडेट के आने के बाद प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करना और भी आसान हो जाएगा—वो भी बिना फोटो डाउनलोड किए या स्क्रीनशॉट लेने की झंझट के.

    बीटा वर्जन में दिखा नया विकल्प

    यह जानकारी तकनीकी वेबसाइट WABetainfo की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.21.23 में यह नया विकल्प देखा गया है. कुछ बीटा यूजर्स को यह फीचर मिल भी चुका है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

    कैसे करेगा यह फीचर काम?

    जब आप WhatsApp की प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर “Edit Profile Picture” पर क्लिक करेंगे, तो वहां अब गैलरी और कैमरा के अलावा Instagram और Facebook के विकल्प भी दिखने लगेंगे. हालांकि, यह सुविधा उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने अपने तीनों सोशल मीडिया अकाउंट्स (WhatsApp, Facebook और Instagram) को Meta Accounts Center के जरिए आपस में लिंक किया हुआ है. यदि अकाउंट्स लिंक हैं, तो Facebook या Instagram की डीपी बस एक क्लिक में WhatsApp पर सेट की जा सकेगी.

    क्या है इस फीचर की अहमियत?

    अभी तक यूजर्स को अगर अपनी Instagram या Facebook की प्रोफाइल पिक्चर WhatsApp पर लगानी होती थी, तो या तो स्क्रीनशॉट लेना पड़ता था या दोबारा डाउनलोड करना पड़ता था, जिससे तस्वीर की गुणवत्ता कम हो जाती थी. अब ऐसा नहीं होगा. इस नए विकल्प से न केवल बेहतर क्वालिटी की डीपी लगाई जा सकेगी, बल्कि Meta के सभी ऐप्स का यूजर इंटरफेस और अनुभव पहले से ज्यादा एकीकृत और सहज हो जाएगा.

    किसके लिए है यह फीचर फायदेमंद?

    जो लोग अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसी पहचान बनाए रखना पसंद करते हैं. जैसे इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स या प्रोफेशनल्स—उनके लिए यह एक बेहद उपयोगी अपडेट साबित हो सकता है.

    यह भी पढ़ें: रूस में WhatsApp की जगह लेगा ये App, जानें कैसे करेगा काम आखिर क्यों विदेशी ऐप्स पर लग रहा प्रतिबंध