दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने दिए ये निर्देश

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आगामी 10 दिनों तक 'एन्टी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन' चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके लिए DPCC, MCD, Revenue, I&FC और अन्य विभागों की 611 टीमें फील्ड में कार्रवाई करेंगी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सभी एजेंसियों और आरडब्ल्यूए से नाईट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गार्डों को हीटर उपलब्ध कराने की अपील की है.

    दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने दिए ये निर्देश

    नई दिल्ली । दिल्ली में खुले में जलने की घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्पेशल 'एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन' शुरू किया गया है. इसके लिए कुल 611 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह टीमें दिन - रात काम करेंगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह टीम सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में कहीं भी खुले में बर्निंग नहीं हो रही हो और बर्निंग की घटनाएं पाए जाने पर टीमों द्वारा संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान के लिए डीपीसीसी, दिल्ली नगर निगम, राजस्व एवं इरीगेशन और फ्लड कंट्रोल विभाग को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी एजेंसियों और आरडब्ल्यूए से नाईट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गार्डों को हीटर उपलब्ध कराने की अपील की है. ताकि वो ओपन बर्निंग न करें. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह ओपन बर्निंग की शिकायत ग्रीन दिल्ली एप पर कर सकते हैं जिससे कम से कम समय में खुले में आग जलने की घटना विभाग तक पहुंचे और विभाग उन पर तुरंत कार्रवाई कर सकें