Kathua Terrorist Attack:
जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले की जानकारी सामने आई है. बता दें कि इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए. साथ ही 5 जवानों की हालत अभी घायल बताई जा रही है. बता दें कि घायल जवानों को पठानकट में सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को खोजने की तैयारी जारी है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
कब हुई थी घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर में उस दौरान हुई जब बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के 22 गढ़वाल राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया. सेना का यह वाहन इलाके में गश्त पर था. वाहन में दस जवान सवार थे. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका. इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. दहशतगर्दों की ओर से स्टील बुलेट के इस्तेमाल का शक है. सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. हमले के बाद आतंकी घने जंगल में भाग निकले. बताया जा रहा है, आतंकी ऊंचाई वाले इलाके में थे. जब तक जवान संभलते, तब तक उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी.
#JammuKashmir : कठुआ आतंकी हमले में बड़ी अपडेट
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 8, 2024
सेना के 5 जवान शहीद
5 जवान बताए जा रहे हैं घायल
घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
Watch : https://t.co/456WzaUL9q#BSF #Bharat24Digital@A_suryavanshi_ @BSF_India @JmuKmrPolice pic.twitter.com/Ig3v9CjiBh
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इस आतंकी घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कठुआ आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंकियों द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण घटना से देश डरने व झुकने वाला नहीं है. हमारे सुरक्षाबल आतंकियों की इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देंगे.”
यह भी पढ़े: Jammu and Kashmir: कठुआ में मुठभेड़ के बाद चार सैनिक मारे गए