Kartarpur Sahib Gurdwara: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसकी वजह से सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं. वजह ये है कि पाकिस्तान में स्थित करतापुर साहिब गुरुद्वारा में नॉनवेज पार्टी (Non Veg Party in Gurdwara) की गई. इतना ही नहीं मदिरा का सेवन भी किया गया. इस वजह से धार्मिक भावनाएं आहत हो गई हैं. इस घटना की निंदा करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने पाकिस्तान सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करतापुर साहिब गुरुद्वारा में तीन घंटे तक इस पार्टी का आयोजन किया गया है. रात 8 बजे से 11 बजे तक चली इस पार्टी में अफसरों ने शराब पीकर डांस किया. BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि, 'गुरुद्वारे में अफसरों ने शराब पीकर डांस किया है. मैं पाकिस्तान सरकार से अपील करता हूं कि अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मामले में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द जेल में डाला जाए.'
मिली जानकारी के मुताबिक, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में ये पार्टी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरेशी (Syed Abu Bakar Qureshi) ने आयोजित की थी. मांस परोसने, मदिरा पीने के साथ-साथ इस पार्टी में नाच गाना भी आयोजित किया गया है. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गुरुद्वारे में हुई इस हरकत को लेकर सिख समुदाय काफी नाराज है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.