वापस आ गई Karizma, स्टाइल से लेकर पावर तक में बदलाव; जानिए कीमत

    नई हीरो करिज्मा के डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, उभरी हुई विंडस्क्रीन, रियर और साइड पैनल में एयरोडायनामिक्स, फ्रंट में मिरर लगे हैं.

    वापस आ गई Karizma, स्टाइल से लेकर पावर तक में बदलाव; जानिए कीमत

    हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 90 के दशक की लोकप्रिय बाइक करिज्मा (Karizma) को दोबारा लॉन्च किया है. बता दें कि इस बार करिज्मा पिछले मॉडल से काफी अलग है. इस नई मोटरसाइकिल के डिजाइन, फीचर्स और इंजन में काफी बदलाव किए गए हैं. नई करिज्मा डिजाइनर अलॉय व्हील, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्टाइलिश लुक के साथ आती है. खास बात यह है कि इस करिज्मा का आइकॉनिक पीला रंग भी वापस आ गया है. एक और बात, ऋतिक रोशन नई करिज्मा के ब्रांड एंबेसडर हैं.

    इस बार करिज्मा को मिला फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट

    नई हीरो करिज्मा के डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, उभरी हुई विंडस्क्रीन, रियर और साइड पैनल में एयरोडायनामिक्स, फ्रंट में मिरर लगे हैं. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.

    ऋतिक ने क्यों नहीं किया दूसरी बाइक का ऐड

    दूसरी बाइक का ऐड ना करने के बारे में ऋतिक रोशन ने करिज्मा के बारे में कहा, 'जब आप एक लीजेंड बाइक चलाते हैं तो आपको कुछ और पसंद नहीं आता और मुझे पता था कि एक दिन करिज्मा जरूर वापस आएगी.

    जानें हीरो करिश्मा के इंजन बारे में

    नई करिज्मा को 210 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है. इसका पावर आउटपुट 25.4 PS और 20.4 Nm है. इंजन हैंडलिंग के लिए इसमें 6 गियरबॉक्स हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

    जानिए कीमत 

    हीरो करिज्मा की कीमत 1,72,900 रुपये से शुरू होती है, जो एक्स-शोरूम के मुताबिक है. नई Karizma को तीन कलर ऑप्शन येलो, रेड और ब्लैक में खरीदा जा सकता है. इस मोटरसाइकिल को 29 अगस्त यानी आज दोपहर 2:10 बजे से बुक किया जा सकता है.