मुंबई (महाराष्ट्र): कंगना रनौत अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं, जो 1975 से 1977 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर केंद्रित है.
हालांकि, रिलीज से पहले, खासकर 2024 में, फिल्म को कई अड़चनों का सामना करना पड़ा. यह 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया था.
सिख संगठनों की ओर से भी आलोचना
फिल्म को कुछ सिख संगठनों की ओर से भी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिन्होंने कथित तौर पर इसकी रिलीज पर आपत्ति जताई और निर्माताओं पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया.
कई महीनों के संघर्ष के बाद, कंगना अभिनीत 'इमरजेंसी' को सीबीएफसी से हरी झंडी मिल गई है. अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.
कंगना अब फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म को सिनेमाघरों तक लाने के लिए आने वाली चुनौतियों को याद किया.
क्या बोली कंगना रनौत?
कंगना ने कहा, "बहुत संघर्ष रहा. काफी चीजों का सामना करना पड़ा. यह आसान सफर नहीं था. इसमें कई मुश्किलें थीं. हमें यह फिल्म कई समुदायों को दिखानी थी. हमारी फिल्म की हर एक चीज की जांच की गई. ऐसी तमाम बाधाओं को पार करने के बाद आखिरकार हम यहां पहुंचे हैं. हमें अपने संविधान, देश और सेंसर बोर्ड पर बहुत भरोसा है, जिसकी वजह से आज हम अपनी फिल्म को दर्शकों के लिए उपलब्ध करा पा रहे हैं. हम फिल्म को दुनिया को दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."
'मुझे नहीं पता था कि...'
फिल्म की रिलीज टलने के बाद कंगना को मुंबई में अपनी संपत्ति बेचने के लिए भी मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म बनाते समय उन्हें इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
कंगना ने याद करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता था कि इस फिल्म को बनाते समय मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. आमतौर पर मेरी फिल्में बहुत ही आरामदायक बजट पर बनती हैं, लेकिन इस बार मुझे बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ा संघर्ष यह था कि कोई भी फिल्म की रिलीज को लेकर आश्वस्त नहीं था. 'क्या यह कभी रिलीज होगी या नहीं?' यह सवाल हमेशा हमारे दिमाग में रहता था." कंगना की 'इमरजेंसी' का निर्माण जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं.
ये भी पढ़ेंः Income Tax Department 2025 Recruitment: इस जॉब के लिए करें अप्लाई, कोई लिखित परीक्षा नहीं; सैलरी हैरान कर देगी