मुंबई, भारत24 डिजिटल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उधर, फोन पर धमकी मिलने के बाद अलर्ट मुंबई पुलिस ने आरोपित शख्स कामरान खान (Kamran Khan) को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार देर रात एक अज्ञात शख्स ने फोन कर धमकी दी कि पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मार दिया जाएगा. उधर, धमकी का कॉल आने के बाद अलर्ट मुंबई पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया. पड़ताल की कड़ी में पता चला कि धमकी की यह कॉल मुबई के सायन इलाके से आया था. पुलिस ने कॉलर के लोकेशन को ट्रेस कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित का नाम कामरान खान है और मुंबई पुलिस ने जांच में पता चला है कि आरोपित कामरान खान आदतन ऐसे फर्जी काल करता है. यह भी जानकारी सामने आई है कि इसके पहले भी कई बार इस तरह के फर्जी कॉल वह कर चुका है. इस बार PM और CM सहित जेजे अस्पताल को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. जांच की कड़ी में पुलिस ने कॉलर का पता लगाया और उसे मुंबई के चुनभट्टी इलाक़े से हिरासत में ले लिया. युवक के ख़िलाफ़ मुंबई की आज़ाद मैदान पुलिस ने IPC की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया है कि वह कोई काम धाम नहीं करता है. पुलिस का कहना है कि कामरान के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.