नई दिल्ली : वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की आज होने वाली बैठक कुछ तकनीकी कारणों से टाल दी गई है. नए कार्यक्रम के अनुसार, बैठक अब 19 और 20 सितंबर, 2024 को होगी.
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 18, 19 और 20 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली के संसद भवन एनेक्सी में निर्धारित की गई थी.
#WATCH | Waqf Amendment Bill JPC Chairman and BJP MP Jagdambika Pal says, "The meeting of the Joint Parliamentary Committee was to be held on 18, 19 and 20 September. But some of our members said that Ganesh Chaturthi is on the 17th and Eid-e-Milad procession is being taken out… pic.twitter.com/3yK94FtzQ1
— ANI (@ANI) September 18, 2024
वक्फ संशोधन विधेयक जेपीसी के चेयरमैन और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 18, 19 और 20 सितंबर को होनी थी. लेकिन हमारे कुछ सदस्यों ने कहा कि 17 तारीख को गणेश चतुर्थी है और वहीं आज (18 सितंबर) महाराष्ट्र में ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकाला जा रहा है. इस वजह से आज की बैठक स्थगित कर दी गई है. बैठक 19 और 20 सितंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार होगी."
यह भी पढे़ं : J&K में 9 बजे तक 11.11% वोटिंग- खरगे ने बताया 'निर्णायक चुनाव', की परिवर्तन के लिए वोट की अपील
आज अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रतिनिधियों को दर्ज कराने थे बयान
बैठक में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधियों को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर समिति के समक्ष मौखिक साक्ष्य दर्ज कराने थे.
संयुक्त संसदीय समिति इस विधेयक पर कुछ विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स, जैसे कि चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, पसमांदा मुस्लिम महाज और ऑल इंडियन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विचार या सुझाव भी सुनेगी.
समिति इसके अतिरिक्त वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर ऑल इंडिया सज्जादानशीन काउंसिल, अजमेर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, दिल्ली और भारत फर्स्ट, दिल्ली के सुझाव भी सुनेगी.
यह भी पढे़ं : J&K चुनाव के लिए PM Modi ने बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील, कहा- लोकतंत्र को मजबूत करें
अमित शाह ने कल कहा था पारित करेंगे ये विधेयक
इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024, जो वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग करता है, आने वाले दिनों में संसद में इस विधेयक पारित किया जाएगा.
पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था, "वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे आने वाले दिनों में संसद में पारित किया जाएगा."
6 सितंबर को हुई थी समिति की चौथी बैठक
वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की चौथी बैठक 6 सितंबर को हुई थी. बैठक के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष एक प्रस्तुति दी.
जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया और तेलंगाना वक्फ बोर्ड सहित कई हितधारकों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर अपने विचार, सुझाव और मौखिक साक्ष्य पेश किए.
यह भी पढे़ं : 'PM Modi शानदार नेता', डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- अगले सप्ताह उनसे अमेरिका में मिलूंगा