जेपी नड्डा बने रहेंगे BJP अध्यक्ष, टली चुनाव प्रक्रिया; जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

    बीजेपी अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया अभी टल गई है और जेपी नड्डा ही बीजेपी अध्यक्ष बने रहेंगे.

    JP Nadda will remain BJP president election process postponed
    जेपी नड्डा | Photo: ANI

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव फिलहाल नहीं होगा, ऐसा निर्णय पार्टी की उच्च कमेटी ने लिया है। अध्यक्ष पद के लिए नए चुनाव की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। पहले पार्टी ने मई में अध्यक्ष का चुनाव कराने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

    सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने वर्तमान में अध्यक्ष पद के चुनाव को टालने का निर्णय लिया है, जिसका मतलब है कि जगत प्रकाश नड्डा अभी भी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। नड्डा 2019 से इस पद पर कार्यरत हैं।