देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में पत्रकार कल्याण कोष का बजट पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि पत्रकारों को अब तहसील स्तर पर भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता दी जाएगी.
उन्होंने शनिवार को देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों ने 'गांव गोद लें' कार्यक्रम में रुचि दिखाई है और सरकार के समक्ष अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं.
चिन्हित गांवों के लिए विस्तृत विकास योजना
प्रवासियों के सुझावों पर चिन्हित गांवों के लिए विस्तृत विकास योजना तैयार की जा रही है. उक्त गांव विकास के रोल मॉडल बनकर अन्य प्रवासियों के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर विदेशों में रह रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए चलाए जा रहे गांव गोद लें कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए कई अप्रवासी भारतीयों ने अपने लिए गांव चिन्हित किए हैं. साथ ही चिन्हित गांवों के विकास का खाका भी राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया है.
गांव गोद लें कार्यक्रम का विचार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 5 मार्च को विभिन्न देशों में रह रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों के साथ आयोजित संवाद में सामने आया, जिसमें मुख्यमंत्री ने अप्रवासी भारतीयों से राज्य के एक या एक से अधिक गांव गोद लेने की अपील की थी. इसके बाद कई अप्रवासियों ने गांवों को चिन्हित कर यहां किए जाने वाले कार्यों का खाका राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया है.
पांच दिवसीय राज्य औद्योगिक कृषि विकास मेले का भी उद्घाटन
उन्होंने शुक्रवार को मलेथा टिहरी गढ़वाल में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय राज्य औद्योगिक कृषि विकास मेले का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विद्यालयों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई रैली की सलामी ली.
एएनआई से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, "माधो सिंह भंडारी एक बहादुर योद्धा थे और आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में जानना चाहिए. राज्य सरकार माधो सिंह भंडारी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है. राज्य सरकार राज्य के विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है." इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मलेथा में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ेंः चीन के खिलाफ अमेरिका के फैसले से बिफरा ड्रैगन, बोला- 'ड्रोन पर बैन का विचार गलत'