Joe Biden 81st Birthday: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है. इसे लेकर अभी से ही विभिन्न प्रत्याशी अपने अपने समर्थन में लोगों से वोट मांग रहे हैं. ट्रंप और जो बाइडेन दोनों सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी हैं. इसी बीच बाइडेन ने 20 नवंबर को आपना 81वां जन्मदिवस बनाया तो डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपना हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि, वे बाइडेन (Joe Biden) से छोटे हैं और अभी 77 साल के हैं. वहीं, ट्रंप ने खुद को बाइडेन से ज्यादा स्वस्थ बताया और उनकी उम्र को लेकर मुद्दा बनाने की कोशिश की है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने डॉक्टर का एक पत्र जारी किया. जिसमें उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति के बारे में बताया गया कि वह स्वस्थ है. साल 2021 से ट्रंप के डॉक्टर ब्रूस ए. एरोनवाल्ड ने बताया कि राष्ट्रपति की स्वास्थ्य रिपोर्ट सामान्य हैं. ट्रंप की हाल में की गई जांच के भी अच्छे परिणाम आए हैं. डॉक्टर का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप एकदम फिट हैं और आने वाले सालों में स्वस्थ सक्रिय जीवनशैली का आनंद लेंगे. बता दें कि, ट्रंप ने ऐसा जो बाइडेन के जन्मिदन पर किया.
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव (President Election) होने हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बीच टक्कर देखी जाएगी.