नई दिल्ली/ झारखंड: भारत चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ. ईसीआई के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, खूंटी जिले में सबसे अधिक 34.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि रामगढ़ जिले में सबसे कम 24.17 प्रतिशत मतदान हुआ.
खूंटी के बाद गुमला में 33.86 प्रतिशत, लोहरदगा में 33.44 प्रतिशत, सिमडेगा में 33.18 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां में 32.65 प्रतिशत, कोडरमा में 31.10 प्रतिशत, लातेहार में 30.59 प्रतिशत और गढ़वा में 30.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 81 सीटों में से 43 पर वोटिंग
चतरा में 29.52 प्रतिशत, हज़ारीबाग़ में 29.60 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 29.42 प्रतिशत, पलामू में 28.36 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 28.34 प्रतिशत और रांची में 24.75 प्रतिशत मतदान किया गया. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जिसमें राज्य की 81 में से 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री व सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.
"हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे": कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने विश्वास जताया कि जेएमएम के नेतृत्व वाला 'महागठबंधन' पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर विधानसभा चुनाव जीतेगा."हमने 5 वर्षों में जो काम किया है, हमने 'झारखंडी अश्मिता' के लिए जो लड़ाई लड़ी है. हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे क्योंकि हमने लोगों के लिए काम किया है और अच्छा प्रचार किया है."
भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू ने वोटर्स से की ये अपील
पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने जनता से वोट कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा, "आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं. लोग मतदान करने के लिए उत्साहित हैं और मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं."
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से अपना वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू ने भी जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और झारखंड को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
"मैं आज राज्य के लोगों से यही चाहता हूं कि वे बाहर आएं और झारखंड को मजबूत करने के लिए अपना वोट डालें। लोगों को समाज में जागरूकता बढ़ानी चाहिए और लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हमने बहुत तैयारी की है लेकिन आज चुनाव का दिन है. लोगों ने हमारा काम देखा है.'' साहू ने कहा.
38 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे, 23 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. यह 31 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 950 संवेदनशील बूथों पर शाम 4 बजे समाप्त होगा. व्यवस्था बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की 200 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है.भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का लक्ष्य जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता से हटाना है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कांग्रेस नेता अजॉय कुमार जैसे प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं.
बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.