Jharkhand Election 2024 : Bokaro की जनता से PM Narendra Modi ने क्या किया वादा?

    Jharkhand Election 2024 What promise did PM Narendra Modi make to the people of Bokaro

    बोकारो (झारखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर भाजपा झारखंड में सत्ता में आती है, तो झामुमो-कांग्रेस द्वारा बनाए गए सभी 'पेपर-लीक माफिया' और 'भर्ती माफिया' को निशाना बनाया जाएगा और जेल भेजा जाएगा.

    पीएम मोदी ने बोकारो में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हजारों युवाओं को बिना किसी 'खर्ची-पर्ची' के रोजगार देगी, ठीक उसी तरह जैसे पार्टी ने हरियाणा में किया.

    भारत