JDU Meeting in Delhi/ नई दिल्लीः सुबह 11 बजे से एनडीए ससंदीय दल की बैठक आज होनी है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में अपने आवास पर जदयू संसदीय दल की बैठक कर रहे हैं. इसमें पाार्टी के सभी निर्वाचित सांसद रामप्रीत मंडल, देवेश चंद्र ठाकुर बैठक में मौजूद संजय झा, सुशील कुमार, आलोक सुमन शामिल हुए हैं.
#BreakingNews|CR| दिल्ली: JDU संसदीय दल की बैठक शुरू
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 7, 2024
नीतीश कुमार के आवास पर हो रही है बैठक
बैठक में JDU के सभी सांसद मौजूद
रामप्रीत मंडल, देवेश चंद्र ठाकुर बैठक में मौजूद
संजय झा, सुशील कुमार, आलोक सुमन भी मौजूद
Watch : https://t.co/456WzaUL9q #Delhi #JDU #NitishKumar… pic.twitter.com/643DFK787g
क्या होगा इस बैठक में ?
जदयू की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसमें पार्टी केंद्रीय कैबिनेट में सीटों की संख्या से लेकर विभाग पर आपसी सहमति बना सकती है. इसके अलावा पार्टी के अन्य कोर एजेंडे पर भी चर्चा हो सकती है.
जदयू सांसद ने दिया था बयान
दरअसल NDA गठबंधन में जदयू की भूमिका किंगमेकर के रुप से देखी जा रही है. ऐसे में इस समय बिहार और जदयू पार्टी की चर्चा काफी तेज है. वहीं पार्टी की ओर से एनडीए के सामक्ष कई मांगे रखने की भी जानकारी सामने आ रही है. इस संबंध में जब जदयू सांसद से सवाल किया गया तो पत्रकारों को इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह पीएम का विशेषअधिकार है. जदयू एनडीए के साथ एक जुट थी, एक जुट है और एक जुट आगे भी रहने वाली है.
शपथ से पहले टेंशन
इस समय सभी की नजरे इस पर बरकार है कि आखिर नरेंद्र मोदी शपथ कब लोने वाले हैं. सूत्रों की माने तो 9 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पूर्व ही पार्टी में काफी प्रेशर का माहौल है. ऐसा इसलिए क्योंकी जदयू पार्टी की ओर से बीजेपी से कुछ मांग की जा रही है. यानी बीजेपी को समर्थन तो मिला लेकिन उसके साथ उन्हें इन शर्तों को भी स्वीकृति देनी होगी.
क्या है जदयू की मांग?
आपको बता दें कि जदयू ने बीजेपी ने बिहार को विशेष राज्य देने की मांग की है. साथ ही अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग. इस पर विस्तार से चर्चा करने की मांग पार्टी कर रही है. साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड(यूसीसी) पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके है. इस पर समाधान निकालने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़े: बेंगलुरू कोर्ट में Rahul Gandhi की आज पेशी, BJP ने मानहानि का लगाया था आरोप