उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर एक इंसान कितनी हद तक शांत और समझदार बना रह सकता है. यहां एक पति ने न सिर्फ अपनी बेवफा पत्नी को आज़ादी दी, बल्कि उसकी खुशी के लिए उसे उसके प्रेमी के साथ सात फेरे भी दिलवाए. मामला चर्चा का विषय बन चुका है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बहस हो रही है—कोई पति की सहनशीलता की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसे "नीले ड्रम" के डर से उठाया गया कदम बता रहा है.
क्या है पूरा मामला?
जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के रहने वाले अरविंद बिंद की शादी साल 2023 में खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव की रहने वाली रीता से हुई थी. शादी से पहले ही रीता का प्रेम संबंध जौनपुर के ही काफरपुर गांव निवासी सौरभ से था. यहां तक कि रीता शादी से पहले सौरभ के साथ भाग चुकी थी, लेकिन बाद में उसे घर वापस लाया गया और परिजनों के दबाव में उसकी शादी अरविंद से कर दी गई.
शादी के बाद भी बंद नहीं हुआ रिश्ता
शादी के कुछ समय बाद ही अरविंद काम के सिलसिले में नोएडा चला गया, और इसी दौरान रीता को अपने पुराने प्रेमी से बात करने की खुली छूट मिल गई. रीता लगातार फोन पर सौरभ से संपर्क में रहती थी, लेकिन ससुराल वालों को लगता था कि वह अपने पति से बात करती है. जब अरविंद को शक हुआ, तो वह रीता को नोएडा ले गया. वहां भी रीता चोरी-छिपे सौरभ से संपर्क में रही और ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग के ज़रिए जब अरविंद ने यह सच्चाई जानी, तो उसके होश उड़ गए.
समझाने की कोशिशें, लेकिन रीता की जिद
अरविंद ने रीता को बहुत समझाया, रिश्ते को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन रीता किसी भी हालत में सौरभ को छोड़ने को तैयार नहीं हुई. इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर उसे सौरभ के साथ नहीं रहने दिया गया, तो वह जहर खा लेगी. इस डर से अरविंद इतना परेशान हो गया कि उसने रीता के बनाए खाने को खाना तक छोड़ दिया, उसे शक था कि कहीं रीता उसे ही खत्म न कर दे.
आखिर पति ने उठाया साहसी कदम
12 जून को जब अरविंद रीता को लेकर नोएडा पहुंचा, तो रीता ने खाना-पीना छोड़ दिया और साफ कह दिया कि वह अब सौरभ के साथ ही रहना चाहती है. कई बार समझाने के बावजूद जब वह नहीं मानी, तो अरविंद ने रीता के मायके वालों को सूचना दी और फिर रीता को लेकर वापस अपने गांव आया.
मंदिर में करवा दी पत्नी की प्रेमी से शादी
17 जून को अरविंद ने रीता की बड़ी बहन और भाभी की मौजूदगी में सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में रीता और सौरभ की शादी करवा दी. शादी के बाद अरविंद ने रीता को सौरभ के साथ विदा करते हुए उन्हें खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया.
“अगर शादी न कराता तो बर्बाद हो जाती ज़िंदगी” – अरविंद
अरविंद का कहना है कि अगर वह रीता की शादी उसके प्रेमी से नहीं कराता, तो कभी भी रीता जहर खा सकती थी और बाद में उसका और उसके परिवार का जीवन बर्बाद हो सकता था. इसलिए उसने यह कदम उठाना बेहतर समझा.
ये भी पढ़ेंः प्लेन के लकी सीट 11A पर नहीं बैठ पाएंगे आप! टिकट बुक करने से पहले एयरलाइंस के इस नियम को जान लीजिए