International Trade Show में जल जीवन मिशन स्टॉल को मिला बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड

    Jal Jeevan Mission stall received the Best Display Award at the International Trade Show

     

    इंटरनेशल ट्रेड शो में देश और दुनिया से आए लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी और जल संरक्षण की सीख देने के लिए बनाए गए ‘हर घर जल गांव’ मॉडल को ट्रेड शो के बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने जल जीवन मिशन यूपी को बेस्ट डिस्प्ले अवार्ड दिया. विभाग की तरफ से वरिष्ठ सलाहकार राधा कृष्ण त्रिपाठी ने ये पुरस्कार ग्रहण किया.. ट्रेड शो के हॉल नंबर-7 में 438 स्क्ववायर मीटर में जल जीवन मिशन का ‘हर घर जल गांव’ मॉडल बनाया गया है. जिसके जरिए ट्रेड शो में आने वाले लोग उत्तर प्रदेश के हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाने के सफर को कम समय में बेहद आसानी से समझ सकते हैं.

    भारत