'CAA को लागू करने में क्यों लगे 4 साल 3 महीने', जयराम रमेश का मोदी सरकार पर सवाल

    'CAA को लागू करने में क्यों लगे 4 साल 3 महीने', जयराम रमेश का मोदी सरकार पर सवाल

    सोमवार को देशभर में सीएए लागू हो चुका है. जहां एक ओर इसका जोरो शोरों के साथ स्वागत किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पिवक्ष द्वारा इसका जमकर विरोध भी किया जा रहा है. बुधवार को कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने सीएए को लेकर महाराष्ट्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सवाल खड़े करते हुए रहा कि धर्म के नाम पर नागरिकता देना संविधान के खिलाफ है.

    कांग्रेस ने उठाए सवाल

    कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने सीएए के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम लोग किसानों के युवाओं के, महिलाओं और श्रमिकों के मुद्दों पर बात कर रहे हैं. उन्होनें पूछा कि पीएम मोदी के मुद्दे क्या है? उन्होनें कहा कि पीएम मोदी 10 साल में हुए अन्याय के बारे में बात क्यों नहीं करते. उनके पास इस चुनाव में एक ही हथियार है, वो है ध्रुविकरण का हथियार.

    चुनाव से ठीक पहले लागू किया सीएए

    जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून चुनाव से ठीक पहले लागू किया है. उन्होंने कहा की चुनाव से एक महीने पहले बीजेपी ध्रुवीकरण की डोज देना शुरु कर रही है. बता दें कि समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी भारत को विकसीत भारत और अमृत काल का सपना दिखा रहे हैं.

    सीएए को लेकर जारी विरोध

    बता दें कि सोमवार को देशभर में सीएए लागू हुआ. विपक्षियों द्वारा अब इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. इस  संबंध में सीएम केजरीवाल ने सीएए पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल भाजपा की केंद्र सरकार ने CAA लागू करने का नोटिफीकेशन जारी किया है. उन्होनें कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले BJP को सीएए पर बात करनी पड़ रही है. इसी दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 10 साल अच्छे काम किए होते तो सीएए की जगह अपने कार्यों को लेकर वोट मांगना पड़ता.

    यह भी पढ़े: CAA को लेकर बोले केजरीवाल- पड़ोस के गरीबों को भारत में बसाना चाहती BJP, देश के लोगों का छिनेगा रोजगार