Jacqueline Fernandez को कोर्ट से मिली राहत, विदेश जा सकेंगी एक्ट्रेस

    एक्ट्रेस ने दुबई में होने वाले एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर आज दिल्ली के पटियाला हाउस में सुनवाई हुई.

    Jacqueline Fernandez को कोर्ट से मिली राहत, विदेश जा सकेंगी एक्ट्रेस

    Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल का सामना कर रहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से थोड़ी राहता देते हुए विदेश जाने की अनुमति मिल गई है. लेकिन, अदालत ने कुछ शर्तों के साथ एक्ट्रेस को विदेश जाने की इजाजत दी है. हालांकि, जैकलीन को मिलने वाली अनुमति पर ईडी की तरफ से आपत्ती जताई गई थी बावजूद इसके अदालत से उन्हें परमिशन मिल गई है.

    जैकलीन को कोर्ट से मिली राहत

    दरअसल, एक्ट्रेस ने दुबई में होने वाले एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर आज दिल्ली के पटियाला हाउस में सुनवाई हुई. यह सुनवाई एक्ट्रेस फेवर में रही और उन्होंने अदालत की तरफ से कुछ शर्तों के साथ विदेश जाने की अनुमति मिल गई है. 

    27 से 30 जनवरी तक विदेश के लिए मांगी थी इजाजत

    आपको बता दें कि, इसके पहले एक्ट्रेस ने बीते साल यानी दिसंबर 2022 में अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश जाने की परमिशन मांगी थी. लेकिन, बाद में एक्ट्रेस ने अपनी इस याचिका को वापस ले लिया था. जिसके बाद अब जैकलीन ने  27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई यात्रा के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इजाजत दे दी है. हालांकि, इसके साथ अदालत ने आदेश देते हुए कहा है कि, विदेश यात्रा के दौरान जैकलीन जहां रहेंगी उन्हें उसकी जानकारी देनी होगी.

    इन शर्तों पर मिली इजाजत

    इसके अलावा एक्ट्रेस 1 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा कुछ कंडीशन पर जैकलिन को दुबई जाने के लिए कोर्ट की परमिशन मिली है. आपको बता दें कि, महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर अगली सुनवाई 15 फरवरी की है.