JAAT पर तकरार! सनी देओल के खिलाफ जालंधर में FIR, रणदीप हुड्डा समेत डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का भी नाम

    सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हो, लेकिन अब यह फिल्म एक बड़े विवाद की वजह बन गई है.

    JAAT FIR against Sunny Deol in Jalandhar
    JAAT

    सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हो, लेकिन अब यह फिल्म एक बड़े विवाद की वजह बन गई है. रिलीज के कुछ ही दिनों बाद, अब फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. सनी देओल, रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ जालंधर के सदर थाने में FIR दर्ज की गई है.

    ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने जैसी घटना का चित्रण

    शिकायत के मुताबिक, फिल्म के एक दृश्य में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने जैसी घटना का चित्रण किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. आरोप है कि फिल्म में चर्च जैसे पवित्र स्थल को गलत तरीके से पेश किया गया है और धर्म से जुड़ी चीज़ों का अनादर हुआ है.

    धारा 299 BNS के तहत केस दर्ज

    मामले में धारा 299 BNS के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस सीन को लेकर विवाद है, उसमें रणदीप हुड्डा चर्च के मंच पर खड़े नजर आते हैं और वहां गुंडागर्दी और धमकी जैसे दृश्य दिखाए गए हैं. कई लोगों ने इसे असंवेदनशील और आपत्तिजनक बताया है.

    गौरतलब है कि ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की वापसी मानी जा रही थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इसके बावजूद फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने पहले ही ‘जाट 2’ का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन मौजूदा विवाद इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है.

    ये भी पढ़ेंः 'हिंदू खतरे में', दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव; लोगों ने घरों के सामने लगाए पोस्टर