ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया SpaDeX मिशन, जानिए चंद्रयान-4 के लिए क्यों है जरूरी?

    इसरो ने अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन यानी SpaDeX मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

    ISRO successfully launched SpaDeX mission know why it is important for Chandrayaan-4
    SpaDeX मिशन | Photo: ISRO

    ISRO PSLV-C60 SpaDeX Mission Launch: इसरो ने अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन यानी SpaDeX मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस मिशन को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए भारत ने एलीट क्लब में अपनी जगह बना ली है.

    क्यों जरूरी है ये मिशन?

    इस मिशन के सफल होने पर भारत रूस, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का चौथा अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल करने वाला देश बन जाएगा. इस मिशन को चंद्रयान-4 के लिए भी काफी अहम बताया जा रहा है. इसका कारण ये है कि इसकी सफलता ही भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) का रास्ता भी साफ करेगी. आपको बता दें कि डॉकिंग का मतलब होता है कि अंतरिक्ष के दो हिस्सों को एक-साथ लाकर आपस में जोड़ना. इससे अंतरिक्ष में चंद्रयान-4 की डॉकिंग में काफी मदद मिलेगी. 

    स्पेस स्टेशन के लिए ऐतिहासिक होगा ये मिशन

    इस मिशन में पीएसएलवी-सी60 से छोड़े जाने वाले दो छोटे अंतरिक्षयान की डॉकिंग की जाएगी. इनका नाम चेजर और टारगेट बताया गया है. इनके जरिए रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े 24 पेलोड भी भेजे गए हैं, जिन्हें धरती से 700 किमी की ऊंचाई पर डॉक किया जाएगा. इन पेलोड्स में से एक एमिटी प्लांट एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल इन स्पेस भी है, जो रिसर्च करेगा कि अंतरिक्ष में पौधे की कोशिकाएं कैसे बढ़ती हैं.

    इसरो का कहना है कि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन जैसे मिशन के लिए इस तकनीक का होना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि डॉकिंग की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी की जाएगी.

    ये भी पढ़ेंः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के नाम पर है हरियाणा का कार्टरपुरी गांव, निधन पर जताया शोक

    भारत