Israel Palestine Conflict: इजराइल-हमास युद्ध लगातार जारी है और दो दिन पहले हमास ने भारी संख्या में इजराइल पर रॉकेट से हमला किया. जिसमें करीब 400 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो गए. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने रविवार को इस जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल को हार का सामना करना पड़ा है.
ईरान के सर्वोच्च नेता ने हमास का समर्थन करते हुए कहा, 'हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल को हार का सामना करना पड़ रहा है और यह एक सच्चाई है. उन्होंने तेहरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स एयरोस्पेस फोर्स सेंटर में अपने भाषण के दौरान यह बात रखी. उन्होंने कहा, 'गाजा पर भारी बमबारी करने के बावजूद भी इजराइल हमास (Israel) को नष्ट करने में विफल रहा है. ये हार अमेरिका और पश्चिमी देशों की अक्षमता को दर्शाती है, जो इजराइल का समर्थन करते है.
बता दें कि, ईरान आर्थिक और सैन्य रूप से हमास का समर्थन (Iran Support Hamas) करता है. जब हमास ने इजराइल पर हमले की शुरुआत की थी तो ईरान ने इसे सफलता करार दिया था. हालांकि उन्होंने इस हमले में अपने किसी भी प्रकार की भागीदारी से इंकार किया था. बताते चले कि इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुइ था, जब हमास ने इजराइल पर हमला किया था. इसके बाद जवाब में इजराइल ने भी गाजा पट्टी पर जमकर बमबारी की और अभी भी कर रहा है.