IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर दो साल के लिए आईपीएल से बैन लगा दिया है. इसके तहत, वे अगले दो साल तक आईपीएल नीलामी में भी अपना नाम नहीं दे सकेंगे. इस फैसले का असर आईपीएल में उनके करियर पर पड़ेगा, और अब वे 2025 और 2026 के आईपीएल सत्रों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था हैरी ब्रूक
इस साल आईपीएल नीलामी में जब हैरी ब्रूक ने अपना नाम दिया था, तो दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, जैसे ही आईपीएल सीजन नजदीक आया, हैरी ब्रूक ने अपने नाम वापस ले लिया. इस बार उन्होंने अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया था. यह लगातार दूसरी बार था जब हैरी ब्रूक ने आईपीएल में अपना नाम वापस लिया था. इससे पहले भी उन्होंने 2024 में ऐसा ही किया था, जब उन्होंने अपनी दादी के निधन का हवाला दिया था.
बीसीसीआई का कड़ा कदम
बीसीसीआई ने इस तरह के घटनाक्रम से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने ईसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) को इस बारे में सूचित कर दिया है और हैरी ब्रूक पर बैन लगाने का निर्णय लिया है. बीसीसीआई का कहना है कि उन्होंने यह कदम आईपीएल में खिलाड़ियों के अनुशासन को बनाए रखने के लिए उठाया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जो खिलाड़ी नीलामी में शामिल होने के बाद अपना नाम वापस लेंगे, उन पर दो साल का बैन लगाया जाएगा.
यह भी पढ़े: 'हिंदू होने के कारण मेरे साथ ऐसा हुआ', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोली पाकिस्तान की पोल; बताया अपना दर्द
टीमों की समस्याएं
आईपीएल की कई टीमें इस तरह के नाटक से परेशान हो चुकी हैं. पहले खिलाड़ी नीलामी के लिए अपना नाम देते हैं, फिर जब उन्हें चुना जाता है, तो किसी न किसी बहाने से अपना नाम वापस ले लेते हैं. इससे टीमों को नुकसान होता है, और वे अपनी योजनाओं के अनुसार खिलाड़ी का चयन नहीं कर पातीं. इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है, जिससे अब ऐसे खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी.
दिल्ली कैपिटल्स को हुआ नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स को हैरी ब्रूक ने दो बार धोखा दिया है. 2024 के आईपीएल से पहले भी उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया था, जब उन्होंने अपनी दादी के निधन का कारण बताते हुए आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया था. अब, दिल्ली कैपिटल्स को हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ेगा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कौन-कौन शामिल
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई प्रमुख नाम हैं, जिनमें केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. इस फैसले से बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल में अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और वे किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.