'बाबा साहेब का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है', बोले CM योगी

    CM योगी ने भारत रत्न बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर का लगातार अपमान करने के लिए कांग्रेस से माफी की मांग की.

    Insulting Baba Saheb is nature of Congress UP CM Yogi
    CM योगी | Photo: ANI

    लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारत रत्न बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर का लगातार अपमान करने के लिए कांग्रेस से माफी की मांग की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब के सपनों का देश बनाने का काम किया है. 

    'BJP ने बाबा साहेब के सपनों का देश बनाने का काम किया'

    लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम ने कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब के "असंवैधानिक और अनैतिक अपमान" के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा समय-समय पर बाबा साहेब का किए जा रहे असंवैधानिक और अनैतिक अपमान को उजागर करना है. बाबा साहेब ने देश की आजादी और संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हर भारतीय के मन में बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब के सपनों का देश बनाने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है." 

    'क्या कांग्रेस पार्टी के आचरण को संवैधानिक माना जाएगा?'

    सीएम योगी ने आगे आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण या महिला कल्याण के बिलों को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फाड़ दिया. उन्होंने कहा, "हम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहना चाहते हैं कि देश ने संसद परिसर में सांसदों पर हमले को भी देखा है. क्या इस आचरण को संवैधानिक माना जाएगा? क्या कांग्रेस पार्टी के आचरण को संवैधानिक माना जाएगा? दो भाजपा सांसद घायल हो जाते हैं, एक बुजुर्ग सांसद घायल हो जाता है, उसे धक्का देकर गिरा दिया जाता है. वे अपने सभी कृत्यों, बुजुर्गों को धक्का देने के कृत्य को संवैधानिक बनाने की कोशिश करते हैं. जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण या महिला कल्याण के बिल राहुल गांधी द्वारा फाड़े जाते हैं, तो क्या यह आचरण संवैधानिक है? बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. लोगों ने उन्हें लगातार खारिज किया है और भविष्य में भी खारिज करते रहेंगे."

    ये भी पढ़ेंः 'हर मस्जिद के नीचे मंदिर नहीं ढूंढ़ना है, लेकिन जहां मंदिर था उसे भी नहीं भूलना है', संभल विवाद पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

    भारत