WAVES 2025: लायका प्रोडक्शंस और महावीर जैन मिलकर बनाएंगे 9 इंटरनेशनल लेवल फिल्म

    WAVES 2025: प्रधानमंत्री मोदी के WAVES 2025 विजन से प्रेरित होकर, यूके-यूरोप की लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स ने मिलकर 9 बॉलीवुड फिल्में बनाने का ऐलान किया है. ये फिल्में दुनिया भर के दर्शकों के लिए होंगी.

    Inspired by pm modi vision lyca group produce 9 indian feature film
    Image Source: Bharat 24

    WAVES 2025: प्रधानमंत्री मोदी के WAVES 2025 विजन से प्रेरित होकर, यूके-यूरोप की लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स ने मिलकर 9 बॉलीवुड फिल्में बनाने का ऐलान किया है. ये फिल्में दुनिया भर के दर्शकों के लिए होंगी.

    9 खास फिल्में बनाने का फैसला लिया 

    लाइका प्रोडक्शन्स (जिसने "रोबोट 2.0" और "पोन्नियिन सेलवन" जैसी बड़ी फिल्में बनाई हैं) और महावीर जैन फिल्म्स ने साथ मिलकर अगले 2-3 साल में 9 खास फिल्में बनाने का फैसला किया है. यह पहल PM मोदी के WAVES प्रोग्राम से जुड़ी है, जिसका मकसद भारत को ग्लोबल कंटेंट हब बनाना है. वहीं इस कार्यक्रम में लाइका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुबास्करन और महावीर जैन ने सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से WAVES समिट में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि भारत को PM मोदी जैसा दूरदर्शी नेता मिला है, जो देश की संस्कृति और कहानियों को दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं.

    क्या बोले निर्माता?

    फिल्म निर्माताओं ने कहा कि ये फिल्में PM मोदी के प्रति हमारी छोटी सा आभार हैं, जो भारत और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. हम भारत की समृद्ध संस्कृति, दर्शन और ज्ञान को सिनेमा के जरिए दुनिया तक पहुंचाएंगे. 

    लाइका ग्रुप के बारे में

    यह एक बड़ी कंपनी है जो 23 देशों में टेलीकॉम, हेल्थकेयर, ट्रैवल और एंटरटेनमेंट के बिजनेस में है. महावीर जैन फिल्म्स के प्रोजेक्ट्स. उंचाई" जैसी फिल्में बना चुकी हैं. अपकमिंग फिल्मों की अगर बात की जाए तो कार्तिक आर्यन स्टारर "नागजिल्ला" (करण जौहर के साथ). गुरुदेव श्री श्री रविशंकर पर थ्रिलर फिल्म (विक्रांत मस्सी के साथ). इम्तियाज अली की फ्रेंडशिप फिल्म. ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की बायोपिक. यह साझेदारी भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देगी और PM मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के सपने को साकार करने में मदद करेगी.