लव-सेक्स और मर्डर की Inside Story: मामी ने जाम पिलाया, भांजे ने पटरी पर लिटाया.. ऊपर से गुजर गई मौत

यूपी के बरेली में एक भांजे ने अपनी मामी से प्रेम प्रसंग के चलते अपने मामा की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे भांजे, उसके सहयोगी और मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि जिस शख्स की हत्या की गई उसकी पत्नी का अपने भांजे के साथ अफेयर चल रहा था. इस हत्या को मामी, भांजे और उसके साथी ने मिलकर अंजाम दिया था. 20 सितंबर को उन्होंने उस व्यक्ति को शराब पिलाई और रेलवे ट्रैक पर लिटा कर उसकी हत्या कर दी. आइए जानते हैं पूरी कहानी

महिला का भांजे के साथ था अफेयर

दरअसल, ये पूरी घटना बरेली के फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है. जहां आरती नाम की महिला का अपने भांजे मानवेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर आरती और उसके पति रामवीर के रिश्तों में कड़वाहट आ गई. फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरती ने मानवेंद्र और उसके एक साथी के साथ मिलकर रामवीर की हत्या करवा दी.

बता दें कि पिछले सप्ताह रामवीर का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला था. प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है, लेकिन जब उसके भाई की शिकायत की जांच शुरू हुई तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि मृतक रामवीर की पत्नी का कई सालों से मानवेंद्र नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई तो एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ.

आरती ने शराब पिलाकर किया था बेहोश

पुलिस के मुताबिक आरती ने पति रामवीर को बुलाया और फिर उसे शराब पिलाकर बेसूध कर दिया. इसके बाद मानवेंद्र ने उसे रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया. जिससे ट्रेन की चपेट में आने से पति रामवीर की मौत हो गई. पुलिस ने जब आरती और मानवेंद्र को हिरासत में लिया तो पहले तो उन्होंने पहले इधर उधर की कहानी सुनाई लेकिन सख्ती से पूछताछ में दोनों टूट गए. दोनों ने रामवीर की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

आरती ने पुलिस को जानकारी दी  कि रामवीर उसे परेशान करता था. वह उससे खुश नहीं थी और मानवेंद्र के साथ जीवन बिताना चाहती थी. इसलिए उसने मानवेंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी. इस साजिश में मानवेंद्र ने अपने दोस्त सौरभ की भी मदद ली. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.