देश के रेलवे सिस्टम की सुरक्षा को चाक- चौबंद करके हादसों को टालने के लिए रेलवे लगातार नई-नई टेक्नोलॉजी को अपना रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने देश की सबसे व्यस्त रूटों में से एक दिल्ली-मुंबई रूट के मथुरा-कोटा सेक्शन पर कवच 4.0 नाम की नई सुरक्षा प्रणाली शुरू कर दी है.