दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों के दौरान कोहरे का प्रभाव बढ़ा है तो ठंड थोड़ी कम हुई है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया, जिसके चलते लोगों को बहुत दिक्कत पेश आई. इसका असर विमान की उड़ानों के साथ सड़क और रेल यातायात पर भी पड़ा. इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इसके बाद ठंड में हल्का इजाफा होने के आसार बन रहे हैं.
धीरे-धीरे ठंड होगी कम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह कुल 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिसके चलते बारिश होने के आसार हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सक्रिय रहेगा, जिसके कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इसके चलते जहां आसमान से बादल छट जाएंगे और धूप निकलने की संभावना है तो दूसरी ओर ठंड में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना भी बन रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलेगी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होना शुरू हो जाएगा.
हिमाचल के कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
उधर, लगातार 2 पश्चिम विक्षोभ के आने के चलते 31 जनवरी के अलावा 2-3 दिनों के दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पिति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है, हालांकि, इससे ठंड में कुछ खास इजाफा नहीं होगा.
कश्मीर के कई इलाकों में हो रही बारिश
उधर, कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के कारण कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर चला गया है.
Bullet Train: भूकंप आने से पहले ही रुक जाएगी बुलेट ट्रेन, जापान की इस तकनीक से भारत को मिली मदद