मॉरीशस के नए संसद भवन को बनाने में मदद करेगा भारत, द्विपक्षीय बातचीत में हुए 8 समझौते

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा का दूसरा दिन कई महत्वपूर्ण समझौतों और घोषणाओं के नाम रहा. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच आठ समझौतों पर सहमति बनी, जिनमें द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं.

    India will help build the new Parliament building of Mauritius 8 agreements were signed in bilateral talks
    भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बातचीत/Photo- X

    पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा का दूसरा दिन कई महत्वपूर्ण समझौतों और घोषणाओं के नाम रहा. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच आठ समझौतों पर सहमति बनी, जिनमें द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस वार्ता में अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री रामगुलाम ने मोदी की इस यात्रा को दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक बताया और कहा कि भारत हमेशा से मॉरीशस का एक विश्वसनीय भागीदार रहा है.

    भारत-मॉरीशस साझेदारी को नई ऊंचाई

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस यात्रा को खास बताते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी गहराई से जुड़े हुए हैं. उन्होंने मॉरीशस की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के अवसर पर वहां की जनता को बधाई दी और इस मौके पर मॉरीशस को 'एनहैन्स्ड स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप' के तहत नई पहचान देने की घोषणा की.

    भारत ने मॉरीशस में नया संसद भवन बनाने में मदद करने की प्रतिबद्धता जताई, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र की जननी के रूप में भारत की ओर से एक विशेष उपहार बताया. यह नया संसद भवन दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों की साझेदारी को और सुदृढ़ करेगा.

    राष्ट्रपति से मुलाकात और विशेष उपहार

    अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से भी मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति को गंगाजल भेंट किया और उनकी पत्नी को पारंपरिक बनारसी साड़ी उपहार में दी. यह भेंट दोनों देशों की सांस्कृतिक निकटता का प्रतीक है.

    सम्मान और मान्यता

    मॉरीशस सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित करने की घोषणा की. यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यह उनकी वैश्विक कूटनीति और मॉरीशस के साथ विशेष संबंधों को मान्यता देने का प्रतीक है.

    राष्ट्रीय दिवस समारोह में प्रमुख उपस्थिति

    प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह में भारतीय सेना की एक टुकड़ी, नौसेना का एक युद्धपोत और भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम भी भाग लेगी, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और अधिक मजबूती मिलेगी.

    भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़ाव

    प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में भारतीय प्रवासी समुदाय को भी संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की, जिससे वहां मौजूद लोगों में उत्साह का संचार हुआ. उन्होंने कहा कि वह इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ भारत लेकर जाएंगे.

    नए अवसरों की ओर कदम

    भारत और मॉरीशस के बीच हुए समझौते आर्थिक, सुरक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक मजबूत बनाएंगे. यह यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

    ये भी पढ़ें- संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की अनुमति मिली, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी मंजूरी