नई दिल्ली, भारत24 डिजिटल डेस्क: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई. यह मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदबाद (गुजरात) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. खिताब के करीब आकर रोहित शर्मा की टीम का हारना करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ गया. हार के तुरंत बाद रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज तो मैदान में ही रो दिए तो अन्य खिलाड़ी भी भावुक नजर आए. यहां तक कि क्रिकेटर्स को रोता देख उनकी पत्नियां भी भावुक हो गईं. इस तरह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
उधर, टीम इंडिया की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को दिलासा दिया और उनकी मेहनत की तारीफ की. यहां उन्होंने काफी देर तक खिलाड़ियों से बातचीत की. भावुक हुए मोहम्मद शामी को तो पीएम मोदी ने गले तक लगा दिया.
ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी की खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीरें खुद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शेयर कीं. उन्होंने खुद जानकारी दी कि विश्व कप फाइनल में हारने वाली टीम से मैच के बाद पीएम मोदी ने मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने टीम को सांत्वना देते हुए कहा कि ऐसा होता रहता है (खेल में हार-जीत होती रहती है). इस दौरान पीएम ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोच द्रविड़ सहित सभी प्लेयर्स से मिले और बातचीत भी की.
विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में हार के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी को सांत्वना दी. इस लम्हे का वीडियो पीएमओ की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में पीएम मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए और सांत्वना देते हुए कहते हैं - आप सभी 10-10 गेम जीतकर आए हैं.
वीडियो में वह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. वह कहते हैं- 'आप लोग 10-10 गेम जीतकर आए हो.' वह दोनों की पीठ थपथपाते हुए कहते हैं- मुस्कुराइए भाई, देश आपको देख रहा है. वह आगे कहते हैं- मैंने सोचा मिल लूं आप सबको. होता है...'
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान पीएम मोदी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की ओर मुड़ते हैं. वह कहते हैं- 'क्या राहुल. कैसे हैं?' राहुल द्रविड़ उनका जवाब हाथ मिलाते हुए देते हैं- 'जी बढ़िया'. इस पर पीएम राहुल की पीठ थपथपाते हुए कहते हैं- 'आप लोगों ने मेहनत बहुत की है, लेकिन...'
कोच से मिलने के बाद वह अपने ही राज्य के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की ओर बढ़ते हैं. वह क्या बाबू कहते हुए जडेजा से हाथ मिलाते हैं और गुजराती में कुछ कहते हैं. इसके बाद युवा शुभमन गिल से हाथ मिलाते हैं, वह मोहम्मद शमी के पास पहुंचते हैं तो गले लगा लेते हैं और पीठ थपथपाते हुए कहते हैं- 'शामी बहुत अच्छा खेले'. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के पास पहुंचते हैं और कहते हैं- तुम तो गुजराती बोलते होगे'. इस पर बुमराह जवाब देते हैं- 'थोड़ी-थोड़ी'. फिर पीएम कहते हैं- 'तुम्हारा तो घर है यहां'.
वह श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और कुलदीप यादव से भी मिलते हैं और एक-एक कर सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हैं. फिर कहते हैं- 'होता रहता है ऐसा. आप सभी साथियों को हिम्मत दीजिए. मिलते हैं कभी दिल्ली आइए. आप सभी को मेरा आमंत्रण है.'
यहां पर बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को विश्व का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया.