लोकसभा की 543 सीटों पर गिनती जारी है. इसके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बहन प्रियंका गांधी के साथ वे मुस्कुराते हुए पार्टी ऑफिस पहुंचे. उनके साथ सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश भी मौजूद थे.
राहुल ने मीडिया से 7 मिनट तक बात की. उन्होंने लोकसभा के रिजल्ट को लेकर कहा- देश मोदी और शाह को नहीं चाहता है. ये लड़ाई संविधान को बचाने के लिए थी. मेरे माइंड में था कि जब हमारा अकाउंट सीज किया गया, दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया, तब मेरे मन में था कि जनता संविधान बचाने के लिए लड़ेगी.
गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई- राहुल
भारत की जनता ने लोकतंत्र और संविधान को बचा लिया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, CBI-ED, इन सबके खिलाफ लड़े. यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी."
मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है- प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- मैं आज बहुत खुश हूं. मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से कहना चाहती हूं कि उन्होंने बहुत विवेक दिखाया है. मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है.