आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा भारत, लाल किले से 11 बार PM मोदी फहराएंगे तिरंगा, जानें कहां देखें समारोह को लाइव

    आज भारत 78वीं स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां धूम-धाम से हुई. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

    आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा भारत, लाल किले से 11 बार PM मोदी फहराएंगे तिरंगा, जानें कहां देखें समारोह को लाइव
    आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा भारत- फोटोः ANI

    Independence Day 2024:  आज भारत 78वीं स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां धूम-धाम से हुई. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा, और लाल किले के आसपास सुरक्षा बहुत सख्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

    लाल किले से झंडा फहराएंगे पीएम मोदी

    आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह 11वां स्वतंत्रता दिवस का भाषण होने वाला है. ऐसे में आप भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लाइव सुन सकते हैं. इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कहां होने वाला है. आइए जानते हैं.

    कहां देखें लाइव?

    आज के कार्यक्रम की अगर बात की जाए तो लाल किले से सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा झंडा फहराने वाले हैं. इसके बाद देशवासियों को संबोधित करेंगे और एक भाषण देने वाले हैं. दूरदर्शन, जो एक भारतीय पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर है, स्वतंत्रता दिवस 2024 की परेड और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सीधा प्रसारित करेगा.

    इस यूट्यूब चैनल पर भी देख पाएंगे लाइव

    प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB के यूट्यूब चैनल पर और ट्विटर पर भी आप पीएम के भाषण को लाइव देख और सुन सकते हैं. यह प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर भी लाइव होगा. 360-डिग्री कवरेज के लिए, आप न्यूज 24 की लाइव टीवी ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

    विकसित भारत रखी गई इस बार की थीम

    स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर हमारे देश को विकसित बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसलिए इस बार की थीम भी इसी पर आधारित होने वाली है. विकसित भारत की थीम से यह याद रहने वाला है, कि देश को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और दुनिया के सबसे विकसित देशों में भारत को बनाना है.

    इतने अतिथि आमंत्रित

    इस बार 6 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें  किसान और खेती से जुड़े लोग: 1000, युवा 600, 300 महिला और बच्चें, पंचायत और गांव विकास 300, आदिवासी 350, स्कूल शिक्षा और Literacy, बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन/रक्षा मंत्रालय: हर एक से 200, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, खेल: हर एक से 150, नीति आयोग से खास मेहमान: 1200

    यह भी पढ़े: 6 हजार अतिथि, पुष्प वर्षा, ओलंपिक खेलकर आए खिलाड़ी- ध्वजारोहण के दौरान जानें क्या कुछ और होगा खास

    भारत