पुणे: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है. न्यूजीलैंड ने भारत को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हराया. इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज में हराया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 69 साल पहले खेला गया था.
शनिवार को मैच के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 245 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत पहली पारी में 156 रन बनाए.