Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता टी-20 वर्ल्ड कप, 7 विकेट से अंग्रेजों को दी मात, पीएम ने दी बधाई

    Ind vs Eng U-19 Women's T20 World Cup Final Highlights: भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.

    Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता टी-20 वर्ल्ड कप, 7 विकेट से अंग्रेजों को दी मात, पीएम ने दी बधाई

    Ind vs Eng U-19 Women Highlights: भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 17.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

    गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

    भारत की ओर से टी साधू, पार्श्वी चोपड़ा, अर्चना देवी ने 2-2 विकेट लिए. वहीं मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा, सोनम वर्मा को 1-1 सफलता मिली. 

    वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की ओपर्नस कुछ खास नहीं कर सकीं और शेफाली वर्मा ने 15, श्वेता सेहरावत ने 5 रन बनाए, इसके बाद सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन और त्रिशा ने 24 रन की पारी खेलकर आसानी से मैच जीता दिया.

    जीत के साथ रचा इतिहास 

    आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित किए गए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत के साथ भारत पहला विजेता बन गया है. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जीत के साथ इतिहास भी बना दिया. 

    टीम को मिलेगा 5 करोड़ का इनाम

    टीम को जीत पर BCCI सचिव ने 5 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है. टीम को जीत की बधाई देते हुए इनाम का ऐलान किया. 

    ये भी पढ़ें- पति शोएब मलिक ने पत्नी सानिया मिर्जा के लिए लिखा इमोशल पोस्ट, सानिया ने दिया भी दे दिया जवाब