Ind vs Aus T20 Series: वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम का साथ, ले सकते हैं संन्यास

Ind vs Aus T20 Series: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में जीत के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया को एक दूसरे के खिलाफ  5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.  23 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई ने अपने तूफानी बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर (David Warner) को इस टीम में शामिल नहीं किया है. बात दें कि, वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 535 रन डेविड वॉर्नर ने ही बनाए थे. लेकिन उन्होंने टी20 सीरीज ना खेलने का फैसला क्यों लिया. 

वॉर्नर लेने वाले हैं संन्यास? 

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 सीरीज खेलने की जगह वापस लौटने का फैसला किया है. वह अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज से पहले घर पर रहना चाहते हैं. दरअसल, उन्होंने पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी कि वह सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ नए साल पर होने वाला मैच खेलेंगे और उसके बाद लंबे प्रारूप से संन्यास (David Warner Retirement) ले सकते हैं. 

 

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम (Australia T20 Team)

मैथ्यू वेड (कप्तान), नाथन एलिस, ट्रेविस हेड,   ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा.

क्या है टी20 सीरीज का शेड्यूल? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में 23 नवंबर को खेला जाएगा. इसका बाद दूसरा मैच 26 तारीख को त्रिवेंद्रम और 28 को गुवाहाटी में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी. फिर 1 दिसंबर को रायपुर में और बेंगलुरु में 3 दिसंबर को मुकाबला खेला जाएगा.