IND vs AUS: आखिरी वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, विश्व कप में दोनों टीमें फिर होंगी आमने-सामने

राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत को हार मिली है. अपने अंतिम और तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 352 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम 286 रन बनाकर दो गेंद शेष रहते ही ऑलआउट हो गई. तीसरे वनडे में 66 रनों से मिली हार के बाद सीरिज भारतीय टीम के नाम रही. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से तीसरे वनडे मैच में अपने बल्लेबाजी का कहर बरपाते हुए चार विकेट चटकाए.

भारत ने दो-एक से जीती वनडे सीरिज

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 352 रन खड़ा किया. कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 96 रन, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, मानर्स लाबुशेन ने 72 व स्टीव स्मिथ ने 74 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके, कुलदीप यादव को दो विकेट मिले.

सबसे अधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 81 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 56 पर ही रुक गए.  वहीं श्रेयस अय्यर 48 रनों की पारी खेलते हुए आउट हो गए. केएल राहुल ने 26 तो रविंद्र जडेजा ने 35 रन हासिल किया.

विश्व कप के पहले मुकाबले में फिर होगा सामना

गौरतलब है कि आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम का विश्व कप के पहले मुकाबले में फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से ही सामना होगा. भारतीय टीम हार के साथ विश्व कप में उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी.