पाकिस्तान में व्हॉट्सअप ग्रुप से निकालने पर एडमिन की गोली मारकर हत्या, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां व्हाट्सऐप ग्रुप से निकाले जाने पर गुस्साए एक व्यक्ति ने ग्रुप एडमिन की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पेशावर के बाहरी इलाके रेगी में घटी, और फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

    In Pakistan the admin was shot dead for removing him from a WhatsApp group the accused is absconding from the police
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां व्हाट्सऐप ग्रुप से निकाले जाने पर गुस्साए एक व्यक्ति ने ग्रुप एडमिन की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पेशावर के बाहरी इलाके रेगी में घटी, और फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

    क्या है पूरा मामला?

    स्थानीय पुलिस के अनुसार, मुश्ताक अहमद नाम के व्यक्ति ने अशफाक खान को अपने व्हाट्सऐप ग्रुप से हटा दिया था. इस फैसले से नाराज होकर अशफाक और मुश्ताक के बीच विवाद बढ़ गया.

    गुरुवार को दोनों ने आपसी मतभेद सुलझाने के लिए मिलने का फैसला किया, लेकिन बातचीत के बजाय अशफाक ने मौके पर ही मुश्ताक को गोली मार दी.

    पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि अशफाक को ग्रुप से क्यों हटाया गया था.

    परिवार और पुलिस का बयान

    मृतक के भाई हुमायूं खान ने मीडिया से कहा, "मैं मौके पर मौजूद था, लेकिन मुझे इस झगड़े की कोई जानकारी नहीं थी. व्हाट्सऐप ग्रुप को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसकी वजह से मेरे भाई ने अशफाक को ग्रुप से हटा दिया था. इसके बाद अशफाक ने गुस्से में मेरे भाई की हत्या कर दी."

    पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

    खैबर पख्तूनख्वा: सबसे संवेदनशील क्षेत्र

    खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, लंबे समय से अशांति और हिंसा का केंद्र रहा है. यह इलाका दुनिया के सबसे अस्थिर और खतरनाक क्षेत्रों में गिना जाता है.

    यहां सक्रिय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य आतंकी संगठन लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.

    आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित पाकिस्तान

    ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स (GTI) 2025 के अनुसार, पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आतंकवाद-प्रभावित देश है. रिपोर्ट बताती है कि देश में 90% आतंकवादी घटनाएं खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में होती हैं.

    2024 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने 482 हमले किए, जिनमें 558 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा 2023 की तुलना में 91% अधिक था.

    ये भी पढ़ें- भारत में ही Su-57 फाइटर प्लेन बनाने के लिए तैयार हुआ रूस, दिए तीन बड़े ऑफर, अमेरिका को लगेगी मिर्ची!